top header advertisement
Home - जरा हटके << PPE Kit के अंदर कूल रखने बनाया मिनी कूलर

PPE Kit के अंदर कूल रखने बनाया मिनी कूलर



जबलपुर। गर्मी और उमस भरे माहौल में पीपीई किट को पहनकर लगातार काम करना स्वास्थ्यकर्मिंयों के लिए घुटन भरा साबित होता है। इस समस्या के निराकरण का सस्ता और कारगर उपाय जबलपुर, मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्र ने प्रस्तुत किया है। दावा है कि इस उपकरण के जरिये पीपीई किट के अंदर के वातावरण को ठंडा बनाकर रखा जा सकता है। इस छोटे से उपकरण को लगा देने पर पीपीई किट को पहन पांच से छह घंटे तक आराम से काम किया जा सकता है। इस आविष्कार को पेटेंट मिल गया है और शासन ने भी इसमें रुचि दिखाई है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में बी-टेक कर रहे जबलपुर निवासी मोहम्मद असद मंसूरी ने वेंटिलेटेड पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (वीपीपीई) नामक इस उपकरण के बारे में बताया कि इसे कमर में बांध कर पीपीई किट से जोड़ा जा सकता है, जिसे यह वातानुकूलित बनाए रखेगा। वजन में हल्का होने के कारण इसे घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने इसकी सराहना करते हुए चिकित्सा विभाग के माध्यम से एक प्रस्ताव इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) को भेजा है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इसका प्रेजेंटेशन भेजा गया, जहां से इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विचारार्थ प्रेषित किया जा चुका है।

असद को आशा है कि यह आविष्कार सभी की कसौटी पर खरा और उपयोगी सिद्ध होगा और स्वीकृति मिलने के बाद इसके उत्पादन को कदम बढ़ाया जा सकेगा। नईदुनिया से चर्चा में असद ने बताया कि इस उपकरण में उन्होंने एरोडायनेमिक्स तकनीक का उपयोग किया है। यह तकनीक रॉकेट के इंजन को ठंडा करने के लिए उपयोग में लाई जाती है। इस युक्ति पर आधारित छोटे आकार की मशीन बनाई है। फिलहाल यह प्रोटोटाइप है, जिसे और भी छोटा, हल्का और बेहतर बनाया जा सकेगा, ताकि आसानी से कमर पर बांधा जा सके।

इससे निकलने वाला एक पाइप पीपीई किट के अंदर ठंडी हवा का बहाव करेगा। एक बार चार्ज करने पर मशीन पांच से छह घंटे तक चलेगी। उपकरण को बनाने में 3500 रुपए लागत आई है, जिसे कम किया जा सकता है। असद ने बताया कि इस उपकरण में छह लेयर वाली फिल्टर फ्लापी लगाई गई है, जिसमें से हवा तो पास हो जाएगी, लेकिन कोई भी सूक्ष्मजीव या वायरस इसके पार नहीं जा पाएगा। फिल्टर फ्लापी की कीमत 20 रुपये है। फिल्टर को छह से आठ घंटे में बदलना होगा।

असद ने कॉलेज के अलावा पिता की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का भी लैब के रूप में उपयोग किया और लॉकडाउन के दौरान चार माह में इसका प्रोटोटाइप तैयार कर दिखाया। अब ऑर्डर मिले तो वे एक दिन में 25 मशीनें बना सकते हैं।

यह है खासियत

उपकरण : वीपीपीई कार्य : पीपीई किट को ठंडा करना

वजन : 800 ग्राम

तकनीक : एयरोडायनेमिक्स

लागत : 3500 रुपये

पेटेंट : स्वीकृत

Leave a reply