प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज महाकाल मंदिर में
उज्जैन। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज महाकाल मंदिर में अपने समर्थकों के साथ दर्शन किए जहां वे सोशल डिस्टेंसिंग रखना भूल गए जिस पर मीडिया ने उनसे इस बात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पर ही बेतुका बयान दे दिया।
विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर मैं आज आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था शुरू होने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर ही महाकाल मंदिर में प्रवेश कर गए और उन्होंने दर्शन किए लेकिन इसको लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने बेतुका बयान दे दिया सोशल डिस्टेंस के पालन पर मंत्री ने कहा की आप मीडिया ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया है, इस पर जब मीडिया ने अपने कार्य करने की बात कही तो तो उन्होंने कहा की में तो सिर्फ विधायक के साथ आया हुं जबकि कार्यकर्ता अपने विवेक से खुद आये है।