साई धनवंतरी चेरीटेबल हाॅस्पीटल निर्माण प्रारंभ।
उज्जैन। परमपुज्य गुरू भगवान श्री साई दास बाबाजी द्वारा स्थापित ट्रस्ट साई फाउण्डेशन इंडिया द्वारा साई धनवंतरी चेरीटेबल हाॅस्पीटल का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी न्यासी कमल प्रदीप डोगरा ने बताया कि गुरू भगवान द्वारा हाॅस्पीटल का शीलान्यास किया गया था। बाबाजी का संकल्प था कि उज्जैन में एक हाॅस्पीटल का निर्माण संस्था द्वारा हो जिसमें बहुत कम शुल्क के साथ उपचार कर मरीजों को लाभान्वित किया जाए। इसी श्रृंखला में आज मंदिर परिसर में गुरू भगवान की दैविक उपस्थिति में हाॅस्पीटल निर्माण की पुजा-अर्चना हुई जिसमें दिल्ली, होशियार, कोलकाता, इन्दौर के तथा स्थानीय ट्रस्टियों ने भाग लिया।
यह जानकारी सचिव मयंक माथुर ने दी।