नूतन स्कूल का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण - उज्जैन स्मार्ट सिटी
उज्जैन। विश्वस्तरीय सुविधाओं से भरपूर भव्य स्कूल इमारत का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है| एवं वर्तमान मे कार्य तेज़ गति से चल रहा है | इस भवन मे 2745 छात्र एक साथ बैठ सकेंगे एवं आधुनक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे| यह भवन G+2 कि रहेगी एवं पूर्णतया सुरक्षित रहेगी| इस भवन के कार्य को ३ चरणों मे विभाजित किया गया है प्रथम संस्कृत कॉलेज, दूसरा बॉयज हॉस्टल एवं तृतीये बॉयज एवं गर्ल्स स्कूल | भवन मे गर्ल्स स्कूल (छात्राओं) के प्रवेश एवं निषेध के द्वार अलग से रखें जायेगे | इसमें कुल 74 क्लासरूम बनाये जा रहे रहे है | इसी क्रम मे अधिक जानकारी साझा करते हुए, उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप जैन ने बताया कि "अभी भवन के इंटरनल रोड्स, बाउंड्री वॉल, ड्रैनेज सिस्टम एवं फ्लोरिंग का काम चल रहा है जो कि इस वर्ष के अंत तक पूर्ण हो जायेगा एवं इस भवन के निर्माण से सभी को सकारात्मक परिणाम मिलेगा एवं छात्रों कि शिक्षा गुणवत्ता मे बढ़ोत्तरी होगी"|
चारधाम मंदिर के पास भव्य विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे कि 7 सरकारी विद्यालयों एवं संस्कृत महाविद्यालय को समायोजित किया जायेगा| इस भवन का निर्माण आधुनिक एवं विकासशील प्रणाली के आधार पर बनाया जा रहा है| जिसमे विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर कि सुविधाएँ जैसे लाइब्रेरी, लैब्स,प्ले ग्राउंड, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासरूम्स, फायर सेफ्टी, कैंटीन, CCTV , मल्टीपर्पज हॉल के साथ छात्रावास का भी निर्माण सम्मलित है| इस योजना की अनुमानित लागत 22.89 करोड़ है |