top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई के दौरान नाली चौक करने का आरोप

जनसुनवाई के दौरान नाली चौक करने का आरोप


उज्जैन। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक ग्रामीण ने कलेक्टर के समक्ष सरपंच सचिव के खिलाफ मनमानी तरीके से ग्राम में नाली चौक करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा .......
             उज्जैन जिले के घोंसला के समीप ग्राम ढाबला हरदू में सरपंच सचिव की मनमानी के चलते ग्राम नाली को चौक कर गंदे पानी  की निकासी को रोक दिया है जिसके चलते पूरा गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और गंदगी से बदबू भी पूरे क्षेत्र में फैल रहे हे इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आज जनसुनवाई में शिकायत करता ग्रामीण ने मीडिया से बातचीत में सरपंच सचिव और उनके बेटे बद्रीलाल पर आरोप लगाए हैं कि जब इसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो उनके साथ दबंगई करते हुए धमकी की बात भी कही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे सरपंच सचिव द्वारा चेतावनी दी गई है । कि यदि दोबारा शिकायत की तो तुम्हारा दाना पानी तक बंद कर दिया जाएगा फिलहाल शिकायतकर्ता सुलेमान ने इन समस्याओं का आवेदन जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर शशांक मिश्र को सौंपा है और इंसाफ की गुहार लगाई है । 

 

Leave a reply