top header advertisement
Home - उज्जैन << 1730 की जगह जांच दल को मिली 1000 एलईडी लाइट

1730 की जगह जांच दल को मिली 1000 एलईडी लाइट



पूर्व में 1157 में 746 एलईडी लाइट कम मिली थी, अब 730 कम-दो बार की जांच में लगभग 1475 से अधिक एलईडी लाइट कम पाई गई
उज्जैन। सिंहस्थ 2016 में खरीदी गई 11330 एलईडी लाइट में हुआ भ्रष्टाचार एक बार फिर सामने आया। पार्षद माया राजेश त्रिवेदी द्वारा की गई शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में कुछ दिन पहले जांच दल को 746 लाईट कम मिली थी और अब बुधवार को जब शहर में जांच दल लाईटें गिनने निकला तो जहां 1730 एलईडी लाईटें होना थी वहां 1 हजार लाईटें ही पाई गई। दो बार की जांच में ही लगभग 1475 लाईट कम पाई गई। 
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी की शिकायत पर ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही जांच में बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में मंगलनाथ, सिद्धवट, वीर सावरकर चौराहा, कालियादेह महल रोड़, कोयला फाटक, खजूर वाली मस्जिद रोड़, निकास से इंदौरगेट हरिफाटक, लालपुर, पुष्पा मिशन रोड, महानंदा नगर, सेंटर लाइट नागझिरी रोड, बागेश्वरी माता मंदिर रोड आदि पर कुल अलग-अलग जगह पर 1730 एलईडी लाइट लगी होना निगम द्वारा दिखाया गया था जहां पर जांच दल को लगभग 1000 ही एलईडी लाइट मिली है। जांच दल में लोक निर्माण विभाग की ओर से सक्सेना, उप यंत्री लोक निर्माण विभाग से राजेश तलवार, गौरव माझी एवं रिजवान खान, नगर पालिक निगम की ओर से जितेंद्र पाल सिंह जादौन, सहायक यंत्री आनंद भंडारी, उपयंत्री ऊर्जा विकास निगम की ओर से अतुल शर्मा, आर्थिक अपराध की ओर से अनिल शुक्ला सब इंस्पेक्टर के साथ पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, पंडित राजेश त्रिवेदी, पंडित श्रवण शर्मा, पंडित संजय जोशी, बंबू पाठक के साथ-साथ महानंदा नगर में पार्षद बीनु कुशवाह भी उपस्थित थे। माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व में 1157 में 746 एलईडी लाइट कम मिली थी बुधवार को लगभग 730 एलईडी लाइट कम मिल रही है। इस प्रकार दो बार की जांच में लगभग 1475 से अधिक एलईडी लाइट कम पाई गई है।

Leave a reply