top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीसी कैडेट्स को दिया सफलता का गुरूमंत्र

एनसीसी कैडेट्स को दिया सफलता का गुरूमंत्र



कर्नल अरूणाभा कुंडू ने किया एनसीसी प्लाटूनों का निरीक्षण- केडेट सुधीर सौनारथिया, मोनिका सूर्यवंशी व कैडेट तरूण भतोने को सीनियर अंडर आॅफिसर की रैंक प्रदान की
उज्जैन। लगातार प्रयास करने से ही सफलता प्राप्त होती है और जो प्रयास नहीं करते वह जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते। 
यह गुरूमंत्री 10 मप्र बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरूणाभा कुंडू द्वारा एनसीसी के प्लाटूनों का निरीक्षण उपरांत कैडेट्स को दिया। माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के केडेट सुधीर सौनारथिया, मोनिका सूर्यवंशी व कैडेट तरूण भतोने लोटी काॅलेज को सीनियर अंडर आॅफिसर की रैंक प्रदान की। कमान अधिकारी का स्वागत प्राचार्य डाॅ. मंसूर खान, कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले, ले. डाॅ. दिनेश जोशी, ले. चंद्रशेखर शर्मा, राघवेन्द्रसिंह देवड़ा ने किया। इस अवसर पर 10 म.प्र. बटालियन के सुबेदार मेजर सतवीरसिंह, सुबेदार मंजीतसिंह, हवलदार चरणजीत, रणजीतसिंह, माधव महाविद्यालय, लोती काॅलेज व हेलोइस महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। यह जानकारी एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. मोहन निमोले ने दी। 

Leave a reply