top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला सहकारी संघ की 58वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

जिला सहकारी संघ की 58वीं वार्षिक आमसभा संपन्न



उज्जैन। जिला सहकारी संघ उज्जैन की 58वीं वार्षिक आमसभा जिला सहकारी संघ के प्रशासक एनएस भाटी कीअध्यक्षता में हुई। आमसभा में संघ का वर्ष 2018-19 का वार्षिक प्रतिवेदन, वार्षिक पत्रकों एवं वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कार्यक्रम, प्रस्तावित वार्षिक बजट, अंकेक्षक की नियुक्ति की उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वानुमति से स्वीकृति दी गई। 
वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन संघ के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप असरानी ने किया। जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पारित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिला सहकारी संघ में ट्रेनिंग सेंटर संचालित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर लक्ष्मणसिंह आंजना, कैलाश यादव, गिरीश शर्मा, बीजी व्यास, संतोष सांकलिया, सुरेन्द्र मालवीय, एमके गुप्ता, जगदीशप्रसाद बैरागी, हरिशंकर यादव, दिनदयाल शर्मा, प्रहलाद सिंह, राजेशसिंह तोमर, एमएस चैरसिया, मोहनलाल शर्मा, प्रदीप मूले, विजयकुमार शुक्ला, अयूब भाई, रमेशचंद्र पंड्या, विश्वंभरसिंह भदौरिया, राकेश नामदेव आदि उपस्थित थे। आभार शिवकुमार गेहलोत ने माना। 

Leave a reply