अमित शर्मा और अनामिका शर्मा सम्मानित
उज्जैन। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मान समारोह में अमित शर्मा और डॉ. अनामिका शर्मा को गायन और संचालन के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुवे सम्मान किया गया।
अमित शर्मा तथा डाॅ अनामिका शर्मा को मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार थावरचंदजी गेहलोत, सांसद अनिलजी फिरोजिया, विधायकद्वय डॉ. मोहन यादव, पारसजी जैन, महापौर मीना जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनूजी गेहलोत के कर कमलों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित शर्मा और डॉ. अनामिका शर्मा ने भजनों और राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी जिसे देशभर से आए हुवे शिक्षक प्रतिनिधियों और अतिथियों ने बहुत सराहा।