top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरात्रि महोत्सव को लेकर मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति की हुई बैठक

नवरात्रि महोत्सव को लेकर मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति की हुई बैठक



वरिष्ठ सदस्यों सहित 31 सक्रिय सदस्यों का किया सम्मान
उज्जैन। मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के सदस्यों एवं भक्तों की नवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर बैठक महाकाल परिसर अरविंद नगर में हुई जिसमें अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र शाह ने की।
वरिष्ठ सदस्य अनिल सूरी, कमलसिंह ठाकुर, ओम नाहटा, धीरेन्द्र नाहटा, ओम चंदेरीवाल अतिथि के रूप में मंचासीन थे। वरिष्ठ सदस्यों सहित 31 सक्रिय सदस्यों का समिति की ओर से पुष्पमाला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवरात्रि की पंचमी तिथि को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माताजी को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। प्रतिदिन हवन, यज्ञ, पाठ और धार्मिक अनुष्ठान होंगे व नवमी तिथि को हवन एवं पूर्णाहुति की जाएगी। शरद पूर्णिमा 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से कन्या भोजन एवं रात्रि में खीर वितरण का कार्यक्रम होगा। इस बैठक में समिति संयोजक पं. शरद चैबे ने विशेष ध्यान आकर्षित किया कि मंदिर पर प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक निःशुल्क भोजनशाला में 200 से 250 लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है इसमें नगर की धर्मप्राण जनता, श्रध्दालु, दानवीर व इच्छुकजन बढ़ चढ़कर सहयोग करेंगे तो कोई नगरवासी भूखा नहीं रहेगा। इन्हीं संकल्पों के साथ सभा का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ। संचालन पं. सुनील चैबे ने किया एवं आभार कुलदीप आर्य ने माना।

Leave a reply