मुख्यमंत्री ने दी शहजाद मंसूरी के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ पायाखेड़ी व बेटिखेड़ी के बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले, पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना
उज्जैन | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मंदसौर जिले की सुवासरा तहसील के ग्राम पायाखेड़ी में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने गए तथा बाढ़ पीड़ित परिवारों को इस दुःखद घड़ी में सहायता का आश्वासन दिया एवं सभी परिवारों को सांत्वना भी प्रदान किया गया। मंत्री श्री कमलनाथ ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को बचाने में अपने प्राण गंवाने वाले शहजाद मंसूरी के परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान की। परिवार को सांत्वना प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है। आपके परिवार को सरकार की ओर से हर तरह की मदद की जाएगी। गांव में पहुंचकर फसलों एवं बाढ़ प्रभावितों के मकानों का जायजा लिया। साथ ही किसानों से चर्चा भी की। किसानों से बात करते हुए मुआवजा व राहत राशि प्रदान करने की बात कही गई। किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की इस तकलीफ को समझ रही है। हर हाल में किसानों को मुआवजा व राहत राशि प्रदान की जाएगी। उपस्थित अधिकारियों से कहा कि फसलों का वास्तविक आकलन किया जाना चाहिए। इसके लिए बेहतर होगा कि सर्वे कार्य भी पूरी तन्मयता और ईमानदारी के साथ किया जाए। सभी किसान इस समय बहुत बड़ी मुसीबतों से गुजर रहे है। मुआवजा राशि भी इन्हें समय पर मिलना चाहिए। इसलिए सभी अधिकारियों का यह विशेष प्रयास रहै कि समय पर सर्वे पूर्ण हो जाए और किसानों को समय पर राहत व मुआवजा मिल जाए।
बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, जिले के प्रभारी मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा, सुवासरा विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, जिला योजना समिति के सदस्य श्री परशुराम सिसोदिया, सभी जनप्रतिनिधि, सीएम के मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल, उज्जैन सम्भागीय कमिश्नर श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चोधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंघल, सभी जिलाधिकारी सहित पत्रकार, बाढ़ प्रभावित लोग, बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।