दवाईयों की ऑनलाइन बिक्री पर पुनर्विचार की आवश्यकता - श्री दिग्विजय सिंह
म.प्र.सरकार केमिस्ट के मान-सम्मान की रक्षा करने की गारंटी लेती है - मंत्री श्री सिलावट, म.प्र.केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का कार्यक्रम विजन-2025 सम्पन्न
उज्जैन | रविवार को इन्दौर रोड स्थित आनन्दम रिसोर्ट में मप्र केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का विजन-2025 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने की। इस अवसर पर विधायक तराना श्री महेश परमार, विधायक बड़नगर श्री मुरली मोरवाल, विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, मप्र केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौतमचन्द धींग, एसोसिएशन के सचिव श्री राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल तिवारी, सह-सचिव श्री मनोज अगनानी, श्री सुरेश चौकसे, श्री महावीर प्रसाद वशिष्ठ, श्री राधेश्याम त्रिपाठी, श्री कमल पटेल, श्री मनोज दुग्गड़, श्री राजीव सिंघल, श्री बटुकशंकर जोशी, ऑल इण्डिया केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जेएस शिन्दे एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि आने वाले समय में और खासतौर पर सन 2025 के मद्देनजर प्रदेश और देश के केमिस्ट और ड्रगिस्ट को नई दिशा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम और विचार मंथन किया गया है। वर्तमान और आने वाले समय में दवा व्यापार से जुड़ी चुनौतियों का सामना किस तरह किया जाये, इस पर मध्याह्न में विशेष विचार-विमर्श किया गया। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के केमिस्ट और ड्रगिस्ट आये थे। साथ ही देश के विभिन्न कोनों से भी आये केमिस्ट ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री गौतमचन्द धींग ने दिया। मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि “सन 2025 को ध्यान में रखते हुए आज केमिस्ट परिवार द्वारा भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये जो चिन्तन और विचार-मंथन किया गया है, इसके लिये मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मध्य प्रदेश सरकार केमिस्ट के मान-सम्मान की रक्षा करने की गारंटी लेती है। मैं आपसे यह अनुरोध करता हूं कि आपकी एसोसिएशन प्रदेश के निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा इसी प्रकार करती रहे। मध्य प्रदेश सरकार आपकी रक्षा करेगी। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि एसोसिएशन के द्वारा विचार-मंथन के दौरान जो भी समस्याएं निकाली गई हैं, उन्हें बिन्दुवार प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार को उपलब्ध करायें, उनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जायेगा। अगले एक माह के अन्दर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित कर केमिस्ट एसोसिएशन की सभी समस्याओं के निराकरण पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
मध्य प्रदेश सरकार नागरिकों की सेवा के लिये प्रतिबद्ध भी है और कटिबद्ध भी। प्रदेश की बुनियाद को यदि कोई कमजोर करने की कोशिश करेगा तो यह सरकार बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी।”
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार उनके द्वारा यह सर्वे कराया गया था कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की वजह से प्रदेश में कैंसर, डायबिटिज और लीवर में इंफेक्शन जैसी कई बीमारियां बढ़ी है। उस दिन उन्होंने यह संकल्प लिया कि मिलावट को प्रदेश से उखाड़ फैंकने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसी के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई और दोषियों के विरूद्ध रासुका जैसी बड़ी कार्यवाही भी की गई। इसी की शुरूआत भी भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन से हुई। मंत्री श्री सिलावट ने केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से अपील की कि नकली दवाईयों के कारोबार में रोक लगाने में वे सरकार का सहयोग करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ऑनलाइन दवाईयों की बिक्री पर पुनर्विचार किये जाने की जरूरत है। नियम सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाये जाने चाहिये। टेक्नालॉजी का उपयोग प्रगति के लिये होना जरूरी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि टेक्नालॉजी किसी सरल प्रक्रिया को बेवजह उलझा दे। दवाईयों को ऑनलाइन ऑर्डर करने में विशेष सावधानी बरतना चाहिये। केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश स्तर पर जो समस्याएं हैं, उनका निराकरण एक चुनौती है। श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट केमिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश स्तर की सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र करेंगे।
कार्यक्रम में केमिस्ट एसोसिएशन की डायरेक्टरी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक भाटी ने किया।