अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ की प्रथम बैठक संपन्न
उज्जैन। अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ की प्रथम बैठक यादें माता धर्मशाला राम घाट पर संपन्न हुई।
प्रदेश महासचिव कैलाश प्रजापति ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ की आगामी जिला कार्यकारिणी एवं जिला युवा कार्यकारिणी पर विचार हुआ और सभी समाज बंधुओं से नाम लिए गए। आगामी जिला कार्यकारिणी बनाने के लिए इस अवसर पर कुंभकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छगनलाल चक्रवर्ती, अशोक उदयवाल, राधा किशन जीतमल, राजू बाबा, देवीलाल कालाकोट सभी प्रदेश के लोगों ने संबोधन किया। बैठक में दीपक प्रजापत, गुलाबचंद प्रजापत, गोकुल प्रजापत, संदीप प्रजापत, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापति, राजू पटेल, राधेश्याम, प्रकाश, सुनील प्रजापत, जितेंद्र प्रजापत, नागदा से मोतीलाल प्रजापत, दुर्गाशंकर सालगराम पटेल, दिनेश प्रजापत ने भी आगामी जिला अध्यक्ष, जिला युवा अध्यक्ष बनाने के लिए विचार व्यक्त किए।