धीमे-धीमे चलाई मोपेड, कागज के रॉकेट उड़ाये
अग्रसेन जयंती महोत्सव में निकली वाहन रैली-लगा चिकित्सा परामर्श शिविर
उज्जैन। अहिंसा एवं समाजवाद के प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेनजी के 5144वें जयंती महोत्सव के दूसरे दिन स्लो मोपेड रेस, कॉगेज से रॉकेट बनाकर उड़ाना, फूट चेयर रेस, बेस्ट युवक-युवती, बेस्ट कपल, बेस्टी सीनियर सिटीजन कपल, जोड़ी कमाल की, हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल एवं सांस्कृतिक मंत्री नयन अग्रवाल ने बताया कि रविवार प्रातः 10 बजे दशहरा मैदान से महाकाल मंदिर तक महाराजा अग्रसेन वाहन रैली निकाली गई। वहीं एरन आई एंड डेंटल हॉस्पिटल फ्रीगंज में प्रातः 10 से 2 एवं दोपहर 2.30 से 4 बजे तक निःशुल्क मधुमेह परीक्षण एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शाम 4 बजे गौशाला में खली, चारा एवं दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष भगवानदास एरन, दिलीप अग्रवाल, शैलेष मित्तल, अर्पित गोयल, अंकुर गर्ग, रविप्रकाश बंसल, प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, महेन्द्र गर्ग, मधुर चौधरी, विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, गोविंद गोयल, श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के मयंक गर्ग, अभिषेक बंसल आदि मौजूद रहे।
आज शतरंज प्रतियोगिता
अर्पित गोयल के अनुसार आज अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में दोपहर 2 बजे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3 बजे चॉकलेट सजाओ प्रतियोगिता तथा श्रीदेवी की बॉलीवुड थीम पर सजकर आओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।