top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यावरण संरक्षण, जनजागृति हेतु किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण, जनजागृति हेतु किया पौधारोपण



उज्जैन। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नगर महामंत्री राहुलसिंह राजपूत के नेतृत्व में रविवार को पर्यावरण संरक्षण  एव जनमानस को उचित संदेश देने हेतु पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला उपस्थित थे। इस अवसर पर करणी सेना नगर टीम से प्रेम राजपूत, हेमंत डाबी, वीरेंद्र जाधव, प्रतीक बैस, गौरवसिंह राजपूत सहित करणी सेना टीम उपस्थित थी। राहुलसिंह राजपूत ने बताया पौधारोपण कार्यक्रम मे क्षेत्रीय निवासी सहित विशाल पांचाल, ओम प्रकाश शर्मा, दिलीप आंजना, राकेश बेगडे, पंकज पहाडिया, अशोक शर्मा, गौरव जोशी, सोरभ यादव, ऋषभ सामरिया, अरुण राव आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply