top header advertisement
Home - उज्जैन << आज बोहरा समाज मनाएगा मोहर्रम की 10 तारीख, फाका रख मातम करेंगे

आज बोहरा समाज मनाएगा मोहर्रम की 10 तारीख, फाका रख मातम करेंगे



उज्जैन। बोहरा समाज के मोहर्रम के अशरा मुबारका की 10 तारीख योमे आशुरा 9 सितंबर को मनाई जाएगी। 
खुजेमा चांदा वाला ने बताया कि इस अवसर पर शहर की प्रमुख चार मस्जिद में कर्बला की दास्तान व शहायत पर बयान फरमाएँगे। आज आशुरा के दिन सभी समाजवासी कर्बला के शहीदों की याद में फाका रखेंगे। समाजवासी इस दिन अपना कारोबार भी बंद रखेंगे। सैफी मोहल्ला में मोहर्रम की 9 तारीख रविवार को वाअज फरमाते हुए भाई साहब ने इमाम हसन व इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी। बाद सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की आठवीं तारीख की वाअज का ओडियो वीडियो 22 मिनट का बताया गया। योमे आशुरा की पूर्व रात को नमाज के बाद 8 बजे आयोजित मातमी मजलिस में बडड़ी संख्या में समाजवासियों ने ‘या हुसैन’ की सदा के साथ मातम किया।

Leave a reply