top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 वर्षीय बालिका अनुभूति के पांच उपवास पूर्ण होने पर हुआ प्रभावना कार्यक्रम

17 वर्षीय बालिका अनुभूति के पांच उपवास पूर्ण होने पर हुआ प्रभावना कार्यक्रम



उज्जैन। 17 वर्षीय बालिका अनुभूति शाह ने दशलक्षण पर्व पर पांच उपवास की तपस्या पूर्ण की। इस अवसर पर प्रभावना कार्यक्रम हुआ। बग्गी पर सवार अनुभूति को जुलूस केेे रूप में फ्रीगंज स्थित दिगंबर जैन मंदिर ले जाया गया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। अनुभूति विकास और आभा शाह की पुत्री है। जुलूस में शामिल समाज के बच्चों का बैंड आकर्षण का केंद्र था।

Leave a reply