अवंतिका के युवराज के दरबार में हुए दिव्यांग बच्चों की दिव्यता के दर्शन
मनोविकास के मूकबधिर बच्चों ने दी नृत्य की शानदार प्रस्तुति
देशभक्ति के रंग में रंगा युवराज का पांडाल, भारत माता की हुई आरती
अवंतिका के युवराज के दरबार में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव के 6ठे दिन शनिवार को यहाँ भक्ति के साथ ईश भक्ति के साथ देशभक्ति और सामाजिक सद्भाव के भी दर्शन हुए।
दरअसल यहाँ आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के 6ठे दिन यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम दिखा। वहीं मनोविकास के मूकबधिर दिव्यांग बच्चों ने शानदार नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर न केवल अपनी दिव्यता के दर्शन करा दिए बल्कि ये साबित कर दिया कि कुदरत ने भले ही उनके साथ क्रूर मजाक कर दिया हो पर वे किसी ने कम नहीं है। शनिवार को अवंतिका के युवराज के दरबार में देशभक्ति के रंग में भी रंगा नजर आया। दरअसल यहाँ शनिवार को भारतमाता का पूजन और महाआरती का आयोजन किया ऐसे में हर तरफ अवंतिका के युवराज के साथ यहाँ भारतमाता के जयकारे गूंजे।
प्रख्यात नगाड़ा वादक नरेंद्र सिंह कुशवाह के निर्देशन में बालमंच परिष्कृति के कलाकारों द्वारा नगाड़े पर गणेश आराधना की गई। युवा रंगकर्मियों के साथ नगाड़ा वादन कार्यशाला आयोजित कर नगाड़ा वादन समूह तैयार किया गया है जिसमें नगाड़े के इतिहास में संभवतः पहली बार लड़कियों की सहभागिता दिखाई। परिकल्पना संस्था प्रमुख सतीश दवे द्वारा की गई। प्रस्तुति में शुभम सत्यप्रेमी, हर्षित शर्मा, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, राजकुमार दोहरे, राजू खान, दीपक मीणा, शैलेश नाटाणी, सूरज यादव, मीनाक्षी मीणा ,पूर्वा जैन और मधु लालवानी, प्रियंका कटारिया शनिवार हजारों की संख्या में धर्मालुओं ने यहाँ मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज के दर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
इससे पहले अवंतिका के युवराज की महाआरती की गई। शनिवार को हुई महाआरती में विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, निगम सभापति सोनू गेहलोत, आईजी राकेश गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, पांचाल समाज युवा विंग के अध्यक्ष विशाल पांचाल ने पंडित सुनील शुक्ल के आचार्यत्व में भगवान अवंतिका के युवराज का पूजन कर महाआरती की। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। रात 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य मंचन के शानदार आयोजन का सैकड़ों की संख्या में भगवान अवंतिका के युवराज के भक्तों ने आनंद लिया।
अवंतिका के युवराज के दरबार में निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
अवंतिका के युवराज के दरबार मे गणेशोत्सव के छठे दिन शनिवार को निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। अपरान्ह तीन से पांच बजे तक आयोजित किये गए निशुल्क मेडिकल कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग, नाक कान और गला रोग और कैंसर स्पेसलिस्ट डॉ. राजीव गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश मांदलिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ समी सोनी, संदीप शर्मा, श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ मुस्तफा सिंगापुरवाला, सुकृति माहेश्वरी, आदि ने अपनी सेवायें देंगे। शिविर में सभी ब्लड, शुगर, बीपी, ईसीजी आदि की जाँचे निशुल्क की गई। 200 से अधिक लोगों ने यहाँ अपना चेकअप कराया।