top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान


 

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन विंग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया साथ ही जोन विजिट भी सम्पन्न कराई गई।

विशेष रूप से जोन अधिकारी सेंट पॉल स्कूल टीचर मोनिका पांचाल एवं कालिदास मांटेसरी स्कूल की प्रिंसिपल मानूश्री  डे का सम्मान किया गया। साथ ही मंदाकिनी चैरे, शीला व्यास, तरुणा जोशी, ज्योति दीक्षित, अनीता गोर, कांता चावड़ा, राधा चैहान आदि शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। संचालन शीला व्यास द्वारा किया गया। पर्यावरण को  ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षिकाओं को पोेधे भेट किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आभा बांठिया, सचिव तरुणा जोशी, कोषाध्यक्ष सुधीर उपाध्याय, हेमलता भट्ट, कांता बांठिया, रेखा गुप्ता, लता सामदानी, कुसुम जैन, विजय लक्ष्मी गुप्ता,  कृष्णा खंडेलवाल, रूबी कछवाय, मंजू सुगंधि सहित क्लब के सभी मेंबर्स उपस्थित थे।

Leave a reply