हजरत इमाम हुसैन के 1380वें शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर 10 सितम्बर को
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी एवं वेस्टीज इंडिया लिमिटेड द्वारा हजरत इमाम हुसैन रजि. के 1380वें शहीदी दिवस के मौके पर 10 सितम्बर मंगलवार सुबह 10ः30 बजे से 1ः00 बजे तक ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय उज्जैन पर रक्तदान शिविर रखा गया है। संस्था सचिव पंकज जयसवाल एवं संयोजक हाजी मो. अली भाई रंगवाला ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हजरत हुसैन के शहीदी दिवस पर शिविर रखा गया है। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हजरत इमाम हुसैन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। संस्था संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी एवं अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने सभी युवाओं से शिविर में रक्तदान करने की अपील की है। उपरोक्त जानकारी सहसचिव चेतन ठक्कर ने दी।