अभा कवि सम्मेलन आज महानंदानगर में
महानंदानगर नागरिक समिति द्वारा आयोजित 31वें गणेशोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में देशभर से आएंगे कवि
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31वें गणेशोत्सव महापर्व के तहत आज 8 सितंबर रविवार को रात्रि 9 बजे महानंदानगर नागरिक समिति द्वारा स्व. प्रेम बाहेती को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन महानंदा शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक देवव्रत यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता दादा मनोहर बैरागी रहेंगे। अध्यक्षता आचार्य राघव कीर्ति करेंगे व विशेष अतिथि के रूप में घटिया विधायक रामलाल मालवीय, विधायक डाॅ. मोहन यादव, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन यादव, म.प्र. कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव हेमंत सोनाने उपस्थित रहेंगे। आमंत्रित कवियों में कुंवर जावेद कोटा, राजू हठीला नीमच, प्रो. रेखा नायक ब्यावरा, तेजपाल तेजा बदनावर, सुरेश वीरमासल पचैर, सतीश सागर उज्जैन अपनी हास्य व्यंग्य से कविताओं से दर्शकों को आनंदित करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार हास्य कवि नारायण निडर खाचरौद होंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को सफल बनाने की अपील ओमप्रकाश रघुवंशी, सुनील विजयवर्गीय, राहुल यादव, अंकित यादव, प्रद्युम्न गेहलोत, अर्पित यादव, मुकेश यादव, बालेंदु दुबे, एनपी शर्मा, अरूण अध्यापक, मोनू यादव, प्रभात मुनचुनकर, रामदास चैधरी, राजेश चैहान, गोलू गोयल आदि ने की है।