महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिये आवेदन-पत्र 23 सितम्बर तक आमंत्रित
उज्जैन | उज्जैन जिले में महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु महिला आवेदकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। महिला आवेदक अपना आवेदन-पत्र सम्बन्धित महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में 23 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जमा कराकर प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकती हैं। जिले की परियोजनाओं में कुल 18 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 22 सहायिका एवं चार मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं।
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक-1 के उज्जैन शहर के वार्ड क्रमांक-46, 48 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड-51 और 35 में सहायिका, वार्ड-52 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। उज्जैन शहर क्रमांक-2 परियोजना में उज्जैन शहर के वार्ड-3 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड-13, 33 एवं 12 में सहायिका के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार उज्जैन ग्रामीण परियोजना में ताजपुर, कंडारिया, नाहरिया और हक्कानीपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं रमजानखेड़ी में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नागदा शहर परियोजना के वार्ड-31 में सहायिका, खाचरौद परियोजना क्रमांक-1 के मालाखेड़ी, पचलासी में सहायिका तथा खाचरौद परियोजना क्रमांक-2 में मकला, बेड़ावन में सहायिका, बरखेड़ा मांडन के मात्रा में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किलोड़िया और अन्तरालिया में सहायिका तथा राजगढ़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। बड़नगर परियोजना क्रमांक-1 के अकोलिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़नगर परियोजना क्रमांक-2 के जान्दला, पात्याखेड़ी, झुमकी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। महिदपुर परियोजना क्रमांक-1 के सगवाली, बागला, वार्ड-17ए में सहायिका, अरन्या नजीक में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, झुटावद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा महिदपुर परियोजना क्रमांक-2 में कल्लापिपल्या में सहायिका, बोलखेड़ानाऊ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, घट्टिया परियोजना के कमेड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा तराना परियोजना के कनार्दी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, नौगावां, गुराड़िया गुर्जर में सहायिका, मेरखेड़ी में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डाबड़ा राजपूत एवं कामलीखेड़ा में सहायिका के पद रिक्त हैं।