प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परीक्षण 9 सितम्बर को किया जाएगा
उज्जैन | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उज्जैन जिले में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। सोमवार 9 सितम्बर को विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों में निजी चिकित्सको द्वारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाएगा। निजी चिकित्सकों द्वारा प्रतिमाह एक दिन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाता है। योजना के तहत स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा आवश्यकता अनुसार डायग्नोस्टिक सेवाएं, हाई रिस्क स्क्रीनिंग सुविधाएं, एनीमिया, डायबिटीज आदि का प्रबंधन, सोनोग्राफी, यूरीन, एल्बुमिन ब्लड शुगर, मलेरिया, वीडीआरएल, एचआईवी आदि की जांच की जाएगी ।