top header advertisement
Home - उज्जैन << बैंक ऑफ इण्डिया ने 114वां स्थापना दिवस मनाया

बैंक ऑफ इण्डिया ने 114वां स्थापना दिवस मनाया



उज्जैन | शनिवार को बैंक ऑफ इण्डिया उज्जैन अंचल द्वारा 114वा स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें आंचलिक प्रबंधक श्री जॉन केरकेट्टा एवं उप आंचलिक प्रबंधक श्री वीवी किशोर के नेतृत्व में अंचल के लगभग 150 स्टाफ सदस्यों ने प्रात: 6.30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के कलेक्टर निवास तक ड्रीमवॉक किया। इसके उपरान्त बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज उज्जैन के परिसर में कॉलेज के प्राचार्य श्री आरसी गुप्ता के साथ वृक्षारोपण किया।
    स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इण्डिया उज्जैन अंचल की 111 शाखाओं के द्वारा 652 किसानों को साढ़े आठ करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसमें किसान क्रेडिट कार्ड, किसान वाहन और ट्रेक्टर ऋण शामिल है। साथ ही शाखाओं द्वारा आवास एवं वाहन ऋण के रूप में 12 करोड़ रुपये वितरित किये गये। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिये क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई से भी ग्राहकों को जोड़ा गया।       

Leave a reply