top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका के युवराज के दरबार में दिखी परम्परागत भारतीय परिधानों की गरिमा

अवंतिका के युवराज के दरबार में दिखी परम्परागत भारतीय परिधानों की गरिमा



■ पारम्परिक भारतीय परिधानों का फैशन शो आयोजित
■ माइम एक्ट से कलाकारों ने बांधा समां
■ मालवी पगड़ी में हुई युवराज की महाआरती
■अवंतिका के युवराज के दरबार में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव के पांचवे दिन  शुक्रवार को यहाँ भक्ति के साथ परंपरागत परिधानों का जलबा दिखा।
दरअसल यहाँ आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के पांचवे दिन यहाँ फैशन शो और नाटक का मंचन किया गया। मंत्रा इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किये इस फैशन शो के जरिये छात्र छात्राओं ने न केवल फैशन शो के जरिये किये जाने वाले पाश्चात्य संस्कृति के वस्त्रों के भौंडे प्रदर्शन पर कटाक्ष किया बल्कि भारतीय परिधानों की गरिमा प्रदर्शित की।  इस दौरान हजारों की संख्या में धर्मालुओं ने यहाँ मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज के दर्शन के साथ भारतीय  परिधानों के फैशन शो का आंनद लिया। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत शानदार नाटकों का मंचन कर  दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
डेविड भारती और राशिद अली के निर्देशन में फैशन शो और नाटक की प्रस्तुतियां इतनी शानदार रहीं कि हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले अवंतिका के युवराज की महाआरती की गई।शुक्रवार को हुई महाआरती में श्यामधाम आश्रम के प्रमुख महंत श्री श्यामबाबा राधे राधे, मानस मर्मज्ञ संत श्री भगवान बापू, गंधर्व आश्रम के प्रमुख संत श्री मनीष महाराज,ओंकारेश्वर मंदिर महाकाल के संत श्री लालबाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, अभिभाषक और कांग्रेस नेता  जितेंद्र गोयल ने पंडित सुनील शुक्ल के आचार्यत्व में भगवान अवंतिका के युवराज का पूजन कर महाआरती की। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने  अतिथियों का स्वागत किया। रात 11 बजे तक चले फैशन शो और नाट्य मंचन के शानदार आयोजन का सैकड़ों की संख्या में भगवान अवंतिका के युवराज के भक्तों ने आनंद लिया।
 ’अवंतिका के युवराज के दरबार में आज निशुल्क मेडिकल कैम्प’
अवंतिका के युवराज के दरबार मे गणेशोत्सव के छठे दिन शनिवार को निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अपरान्ह तीन से पांच बजे तक चलने वाले निशुल्क मेडिकल कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग, नाक कान और गला रोग और कैंसर स्पेसलिस्ट डॉ. राजीव गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश मांदलिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ समी सोनी, यूरोलॉजिस्ट डॉ पुनीत महाडिक, डॉ अजयकीर्ति जैन, अपनी सेवायें देंगे। शिविर में सभी ब्लड, शुगर, बीपी, ईसीजी आदि की जाँचे निशुल्क रहेंगी। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति ने शहर वासियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a reply