लाठीचार्ज के विरोध में 9 सितंबर को नहीं निकालेंगे जुलूस
उज्जैन। 5 सितंबर को कोट मोहल्ला क्षेत्र में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में प्रशासन से नाराज बेगमबाग इंदिरा नगर काॅलोनी के सदर ने 9 सितंबर को जुलूस निकालने से इंकार कर दिया है।
बेगमबाग इंदिरा काॅलोनी के दुलदुल के सदर इमरान खान (भूरू) जावेद शेख ने बताया कि कई वर्षों से परंपरा अनुसार मोहर्रम का जुलूस निकलता है। लाठियां और लट्ठ हमेशा से जुलूस में रहती हैं पर इस बार लाठियां क्यों बरसाई इसकी जानकारी हमें नहीं है। इस बार भी वो जुलूस निकलना था पर प्रशासन ने 5 सितंबर को बेगमबाग का जुलूस में लोगों पर लाठिया बरसाई इससे नाराज होकर हम 9 सितंबर का जुलूस नहीं निकालेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।