हिमांशु जोशी के समर्थन में सामाजिक संगठनों ने दिया ज्ञापन
पूर्व पार्षद तेजू बाबा द्वारा की गई शिकायत को बताया राजनीतिक विद्वेष में की गई झूठी शिकायत
उज्जैन। पूर्व पार्षद तेजू बाबा द्वारा की गई झूठी शिकायत के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, बार एसोसिएशन, उज्जैन युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित सैकङो नागरिको ने संयुक्त रूप से सौंपे ज्ञापन में कहा कि तेजू बाबा द्वारा अजाक थाने पर की गई शिकायत झूठी है जिसकी निष्पक्ष जांच हो तत्पश्चात कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि जब तेजू बाबा द्वारा मारपीट की शिकायत की गई है उस समय हिमांशु जोशी उज्जैन से इंदौर गये थे तथा उसी रात को इंदौर से उज्जैन के लिए आए। इसकी पुष्टि टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हो सकती है। हिमांशु जोशी की मोबाईल लोकेशन भी इंदौर की बता रही है, सारे तथ्य यह इशारा करते हैं कि तेजू बाबा द्वारा की गई शिकायत झूठी है। न तो हिमांशु की तेजू बाबा से कोई मुलाकात हुई और न ही मारपीट। एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, प्रकाश चैबे, प्रकाश डाबी, आशीष तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण भाटिया, ऋतुराजसिंह, चंद्रभानसिंह चंदेल, मानसिंह चैधरी, हरदयालसिंह ठाकुर, जेपी हरदेनिया, योगेन्द्र कौशिक, संतोष राठौर, संग्रामसिंह भाटिया, केशव शर्मा, संजय वर्मा, गोपाल आंजना, शेखा रायकवार, पीयूष व्यास, बंटी भदौरिया, अतुल पंवार, अतुल रैना, विशाल चैरसिया ने कहा कि हिमांशु जोशी के खिलाफ दुर्भावना पूर्वक राजनीतिक विद्वेष से झूठी शिकायत की गई है। जिस की सघन एवं निष्पक्ष जांच की जाए। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराकर ही कार्रवाई की जाएगी।