माधव विज्ञान महाविद्यालय की गोल्डन जुबली, पूर्व छात्र करेंगे प्रोफेसरों का सम्मान
उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय की गोल्डन जुबली के अवसर पर आज 7 सितंबर शाम 5 बजे पूर्व छात्रों द्वारा प्रोफेसरों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
माधव विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्र नन्दकिशोर उपाध्याय, डॉ. रेखा मेहता ने बताया कि वर्ष 1969 -74 के पूर्व छात्रों द्वारा आज वर्ष 1969 में पदस्थ प्रोफेसरों का सम्मान समारोह श्री गंगा रेस्टोरेंट, देवास रोड उज्जैन पर आयोजित किया गया है। अशोक कौल, डी. के. शर्मा, जे. पी. एन. पाठक, एस. एल. मेहरोत्रा, एस. एन. गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, एस. डी. चैहान, एस. एल. मिश्रा, पी.पी. वशिष्ठ, राजा पेंढारकर, डॉ. आर.एल. अमेरिया, डॉ. के. एम. राव, एस. वी. श्रीवास्तव, के. मुखर्जी, ए. एन. गाँधी, एम. एम. शर्मा, डॉ. पी.एस. काले, सज्जन कुमार, आर. शेन्डे, साथ ही माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य श्री हरिनारायन शर्मा के परिवार को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में वर्ष 1969 से लेकर 1974 के करीव 200 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।