16 आदिवासी छात्रावासों को दी सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन
50 विद्यालय के शिक्षकों ने सुनाए स्मार्ट क्लास के अनुभव-शिक्षकों को किया नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित
उज्जैन। रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला एवं नेशनल बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम सिंहस्थ मेला कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा उज्जैन शहर के सभी 16 आदिवासी छात्रावासों में सेनेटरी पैड बेन्डिंग मशीन प्रदाय की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा कि आदिवासी छात्रावासों में सेनेटरी पैड बेन्डिंग मशीन प्रदाय करना रोटरी क्लब उज्जैन का सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में शिक्षक इकबाल नदीम खान, सुरेश परमान, अभय तिवारी, शीला शर्मा, प्रवीण सिंह, डॉ. शहीद एम. नागौरी, हरिहर पंड्या, राजेन्द्र प्रसाद पालीवाल, प्रमोद पंड्या, डॉ. प्रीती शुक्ला, कमर अली, प्रेम नारायण राठौर को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 50 विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा स्मार्ट क्लास के अनुभव की जानकारी दी गयी एवं उनमें होने वाले लाभ को बताया गया साथ ही स्मार्ट क्लास को और बेहतरीन बनाने लिए शिक्षकों ने अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के आरम्भ में रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेंद्र खरात द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। प्रशान्ति महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति मैवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सभा को जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे, रोटरी क्लब उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम वशिष्ठ, बी.आर.सी. सोलंकी, प्रणव पंड्या ने भी संबोधित किया। सभा में रोटरी क्लब उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष धिरिष पारिख, रवि टंडन, प्रह्लाद वर्मा, डॉ. प्रमोद जैन, शाहिद हाशमी, सुरेश शर्मा एवं सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन धीरेन्द्र रैना भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन क्लब सचिव मुकेश जौहरी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मनीषा टंडन ने किया।