शिक्षकों के साथ किया सैनिकों का सम्मान
उज्जैन। श्री महा रत्नेश्वर महादेव सामाजिक विकास समिति रतन एवेन्यू द्वारा डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस पर रतन एवेन्यू के सभी शिक्षक साथियों एवं भारतीय सेना में देश की सेवा दे रहे सैनिकों और उनके परिवार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक मनोज राजवानी, राजेश जायसवाल, पवन विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अनिल पाठक, वैभव खंडेलवाल, विष्णु शर्मा, संजय जायसवाल, अशोक गेहलोत, मनीष भावसार आदि समिति के विशेष अतिथियों द्वारा रामसिंह मंडलोई, सदाशिव रावल, राजेन्द्रसिंह मण्डोर, गिरधरसिंह परिहार आदि शिक्षक साथी एवं सैनिको का सम्मान किया गया। संचालन शैलेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार पवन विश्वकर्मा सचिव द्वारा व्यक्त किया गया।