वल्र्ड फिजियोथेरेपी डे से शुरू होगा निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर
उज्जैन। वल्र्ड फिजियोथेरेपी डे 8 सितंबर को खाराकुआ जैन मंदिर के पास जीवनदीप फिजियोथेरेपी सेंटर पर निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का शुभारंभ किया जाएगा जो 14 सितंबर तक चलेगा।
जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री द्वारा स्व. प्रशांत लुक्कड़ की स्मृति में खाराकुआं जैन मंदिर एवं बड़ा उपाश्रय में विराजित साध्वी भगवंतों के सानिध्य में एवं शहर के डाॅ. प्रेमप्रकाश अग्निहोत्री के आतिथ्य व कुशुल फिजियोथेरेपिस्टकी उपस्थिति में होगा। शिविर के शुभारंभ अवसर पर मसा की मांगलिक प्रातः 8.30 बजे होगी, पश्चात 8.45 बजे अतिथि द्वारा शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। शिविर प्रतिदिन सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा शाम को 4 से रात्रि 9 बजे तक लगेगा। रजिस्ट्रेशन तत्काल शिविर स्थल पर ही किये जाएंगे। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं जैन सोशल ग्रुप मेत्री ने जरूरतमंदों से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।