top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकारी गली एवं चबुतरे पर अवैध निर्माण हटाने के लिए समग्र हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन

सरकारी गली एवं चबुतरे पर अवैध निर्माण हटाने के लिए समग्र हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन



83 समाज प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों ने प्रशासन की तुष्टिकरण की नितियों के प्रति व्यक्त किया गहरा आक्रोश
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पास स्थित तोपवाली मस्जिद के सामने सरकारी गली एवं सरकारी चबुतरे पर अवैध निर्माण राकने एवं हटाने के लिए कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को समग्र हिन्दू समाज के बैनर तले 83 समाज प्रमुखो एवं प्रतिनिधियों ने स्वहस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंपा।
संयोजक ज्ञानी चरणसिंह गिल के अनुसार उक्त विवादित स्थल पर न्यायालय की रोक के बावजूद निर्माण कार्य लगातार चलते रहने की जानकारी देकर सम्बन्धित प्रशासनिक, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं मस्जिद कमेटी के सदर पर न्यायालय की अवमानना का प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने एवं उक्त अवैध निर्माण पूरी तरह से ध्वस्त करने की माॅंग की गई। ज्ञापन का वाचन करते हुए कुलदीपक जोशी ने प्रशासन को आगाह किया कि यदि उक्त कार्यवाहियां शीघ्र नही की जाती तो समग्र हिन्दू समाज प्रचण्ड आन्दोलन की ओर अग्रसर होगा और किसी भी कीमत पर बाबा महाकाल की किर्ति और गरिमा के धूमिल करने के प्रयासों को सफल नही होने देगा। मौके पर उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने भी प्रशासन की इस तुष्टिकरण की नितियों के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

Leave a reply