top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षक सदैव विद्यार्थियों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहता है- डॉ. जे.एल बरमैया

शिक्षक सदैव विद्यार्थियों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहता है- डॉ. जे.एल बरमैया



उज्जैन। शिक्षक सदैव अपने विद्यार्थियों के कल्याण की कामना करता है और इसके लिये प्रयासरत रहता है। शिक्षकों ने अपने ज्ञान और अनुभव से विद्यार्थियों के करियर का निर्माण किया है। शिक्षक को इसीलिये राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। 
ये उद्गार शिक्षक दिवस के अवसर पर माधव कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.एल. बरमैया ने व्यक्त किये। डॉ. हरिसिंह कुशवाह ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों से उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का आहवान किया। डॉ. केशवमणि शर्मा ने एक शिक्षक के रूप में विद्याािर्थयों से मिले सम्मान को अपने जीवन की पूंजी के रूप में निरूपित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शोभा मिश्र ने कहा कि माधव कॉलेज में अध्ययन करते हुए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के लिए रचनात्मकता को विकसित करना चाहिए। डॉ. शोभा मिश्र ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अपनी कविता की पंक्तियाँ प्रस्तुत की। डॉ. रफीक नागौरी ने भी अपनी शायरी से विद्यार्थियों की प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन जफर महमूद ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. निरज सारवान ने किया। 

Leave a reply