top header advertisement
Home - उज्जैन << गुजराती सेन समाज ने रौपे 500 पौधे

गुजराती सेन समाज ने रौपे 500 पौधे



गढ़कालिका के समीप पौधे रोपकर समाज ने ली संरक्षण की जिम्मेदारी
उज्जैन। गुजराती सेन समाज द्वारा मंगलवार को गढ़कालिका के समीप स्थित समाज की भूमि पर 500 पौधों का रोपण किया। नीम, जामुन, आम, गुलमोहर, जामफल, पीपल, आंवले सहित फलदार एवं छायादार पौधे रौपकर समाज द्वारा इनके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। 
समाज के भरत भाटी ने बताया कि गुजराती सेन समाज  ट्रस्ट एवं युवा संगठन द्वारा समाज की भूमि गढ़कालिका के समीप 500 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक राठौड़, कृष्ण किशोर सर्राफ, बाबूलाल परमार, संतोष भाटी, अशोक भाटी, लखन वर्मा, कांतिलाल परमार, भगत, शिव भाटी, सोहन भाटी, भरत वर्मा, जितेन्द्र बालाजी, राजेश लकी, शंकर चैहान, परमानंद सेन, संजय सारोला, अशोक परमार, हरीश परमार, महेंद्र बाहुबली, दिलीप सोलंकी, धर्मेंद्र परमार, मोहन सोमवारिया सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे। 

Leave a reply