top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं संस्कारधानी उज्जैन की महिमा गूंजेगी हिस्ट्री चैनल पर

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं संस्कारधानी उज्जैन की महिमा गूंजेगी हिस्ट्री चैनल पर



उज्जैन। विश्व के लगभग सभी देशों में लोकप्रिय चैनल हिस्ट्री टीवी 18 पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं ऐतिहासिक संस्कारधानी उज्जैन की महिमा का विशेष प्रसारण 5 सितंबर बुधवार रात्रि 8 से 9 बजे तक होगा। 
राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित स्वामी मुस्कुराके (पं. शैलेन्द्र व्यास) ने बताया कि यह प्रथम स्वर्णिम अवसर है जब हिस्ट्री चैनल ने महाशिवरात्रि पर्व अवसर पर लगातार उज्जैन के ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग कर वृतचित्र का निर्माण किया है। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती, महाशिवरात्रि का दुल्हा श्रृंगार, सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने वाले माली समाज की शिव बारात, हरसिध्दि की दीपमाला, उज्जैन के प्रसिध्द नगाड़ा उस्ताद नरेन्द्रसिंह कुशवाह, अति प्राचीन वेधशाला, शिप्रा के सुरम्य तट, शिप्रा आरती, सिध्दवट, भर्तृहरि गुफा, श्री मंगलनाथ आदि के महत्व को प्रतिपादित किया है। सांस्कृतिक एवं सद्भावना की धरोहर के रूप में स्वामी मुस्कुराके के म्योजियम को विशेष स्थान दिया है। पगड़ी, आकर्षक वेशभूषा, कंठी, मालाएं, अंगूठियां, विभिन्न हथियार एवं स्वामी मुस्कुराके का नृत्य विशेष आकर्षण का केन्द्र है। काॅर्डिनेटर महेन्द्रसिंह लोधी ने बताया कि कई विद्वानों के साक्षात्कार भी रोचक रहे हैं। पूर्व संभाग आयुक्त डाॅ. मोहन गुप्ता, वेधशाला के निदेशक राजेन्द्र गुप्ता, महाकाल के पंडे एवं पुजारीगण भी सम्मिलित हैं। विगत छहमाह से प्रसारण की विशेष तैयारी की गई है। इसका एक प्रोमो भी हिस्ट्री चैनल द्वारा श्री महाकालेश्वर लिजेंड आॅफ शिवा के टाईटल से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। छायांकन में राधेश्याम राठौर एवं इशिका सूर्यवंशी का सहयोग सराहनीय रहा है। 

Leave a reply