यूथ आइकॉन के खिताब से सम्मानित हुई डॉ. अनामिका शर्मा
उज्जैन। ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा हरतालिका तीज के पावन अवसर पर आयोजित भव्य तीज महोत्सव 2019 में यूथ आइकॉन का खिताब देकर डाॅ. अनामिका शर्मा को सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा संपूर्ण उज्जैन में सर्वे करवाने के उपरांत कला क्षेत्र में आपकी विशिष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुवे प्रमुखता से स्थान मिला। वर्तमान परिदृश्य में डॉ. अनामिका शर्मा युवतियों की प्रेरणा स्त्रोत हैं। महोत्सव में डॉ. महेन्द्र यादव, महापौर मीना जोनवाल, हरीसिंह यादव, प्रभात शर्मा, ललित लुल्ला, अशोक भाटी, रिंकू बेलानी, रवि राय मौजूद थे।