top header advertisement
Home - उज्जैन << जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिले में जल संरक्षण एवं पौधारोपण के कार्य जारी

जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिले में जल संरक्षण एवं पौधारोपण के कार्य जारी


उज्जैन | उज्जैन जिले में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर जल संरक्षण एवं पौधारोपण के कार्य जारी हैं। पौधारोपण का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न शासकीय भवनों, हैण्ड पम्पों, ट्यूबवेलों एवं कुओं की रिचार्जिंग का कार्य भी जारी है। जिले में सितम्बर माह के बाद अभियान के रूप में जहां स्टापडेम के कड़ी शटर लगाये जायेंगे, वहीं नदी-नालों पर बोरी-बंधान बांधकर बहते हुए पानी को रोका जायेगा।
   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से अच्छी वर्षा के दौरान व्यापक पैमाने पर पौधारोपण की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत बड़नगर जनपद के ग्राम पीपलू में ग्रामीण महिलाओं द्वारा पौधो के साथ जुलूस निकाला गया एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। बाद में जुलूस की शक्ल में पंचायत एवं स्कूल भवनों में पहुंचकर पौधारोपण किया गया।

    इसी तरह ग्राम पंचायत बोलासा में सघन वनीकरण हेतु 200 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। बड़नगर की ही ग्राम पंचायत अमलावदबीमा में सघन वाटिका का कार्य किया गया। तराना जनपद की तराना जनपद के ग्राम तोबरीखेड़ा में स्व-सहायता समूह की दीदीयों एवं सरपंच मुकामसिंह व आजीविका मिशन की टीम द्वारा वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया एवं जल संरक्षण पर रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत पंथपिपलई में स्थानीय महिलाओं, स्कूल एवं पंचायत के अधिकारियों ने मिलकर पर्यावरण को ठीक करने की शपथ लेते हुए पौधारोपण का कार्य किया एवं शासकीय स्कूल में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग करने का निर्णय लिया।
   इसी तरह जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसखेड़ी जनपद पंचायत घट्टिया में मनरेगा के अन्तर्गत हैण्ड पम्प पर रिचार्ज पिट की स्थापना की गई। मनरेगा के तहत कपिलधारा कूप का निर्माण करने वाले नजरपुर के हितग्राही लालू पिता धन्नाजी ने कूप को रिचार्ज कर लिया है। इस बारिश में उनके चेहरे खिले हुए हैं, कुआ लबालब भरकर पाल के बाहर पानी आ गया है।

Leave a reply