महकाल की राजसी पगड़ी पहनाकर अवंतिका के युवराज का हुआ पट्टाभिषेक
सामाजिक न्याय परिसर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का श्रीगणेश्ज्ञ-अवंतिका के युवराज की महाआरती में शामिल हुए हजारों भक्त
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर चिंतामन गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव का श्रीगणेश सोमवार को हो गया। सामाजिक न्याय परिसर में गणेशोत्सव के पहले दिन चतुर्थी पर यहाँ अवंतिका के युवराज का जयकारा गूंजा और यहाँ बनाया गया भव्य और हाईटेक पंडाल आकर्षक आतिशबाजी के साथ अवंतिका के युवराज की भक्ति के उल्लास में डूब गया। इस दौरान अवंतिका के युवराज की भव्य महाआरती की गई और भगवान महाकाल द्वारा अपने पुत्र अवंतिका के युवराज के पट्टाभिषेक के लिए भेजी गई राजसी पगड़ी पहनाकर अवंतिका के युवराज का पट्टाभिषेक किया गया। इससे पहले पूरे राजसी अंदाज में महाकाल मंदिर से पुजारी परिवार अवन्तिका के युवराज के लिए पगड़ी लेकर सामाजिक न्याय परिसर पहुंचा। इस दौरान निनाद नृत्य अकादमी की नृत्यांगनाओं ने शानदार नृत्य नाटिका के माध्यम ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। गणेशोत्सव के प्रथम दिवस अतिथि रामानुजपीठ के युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य महाराज, समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल, महाकाल मंदिर के पुजारी विनोद व्यास, रविशंकर शुक्ल थे। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अवंतिका के युवराज गणेशोत्सव के दूसरे दिन संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अवंतिका के युवराज गणेश उत्सव के लिए आयोजन स्थल पर 25000 वर्ग फीट में आकर्षक राजमहलनुमा पांडाल बनाया गया है जिसमें मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की 22 फीट ऊंची मनोहरी प्रतिमा विराजित की गई है जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र है। बुरहानपुर के मूर्ति शिल्पकारों द्वारा इस मनोहारी गणेश प्रतिमा को बनाया गया है। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ डिजिटल थीम आकर्षण का केंद्र है और अवंतिका के युवराज के पांडाल को वन, नदियां, पर्वतों के मनोहारी और जीवंत प्राकृतिक दृश्य दर्शकों का मनमोह रहे हैं।
यह की गई हैं व्यवस्थाएं
- महाकाल भक्ति चैनल और यूट्यूब पर पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण किया जा रहा है ताकि हर कोई घर पर बैठकर अपने टीवी चैनल और यू ट्यूब पर आयोजन का आंनद के सके।
- परिसर में गणेश उत्सव के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है।
- साफ सफाई, खानपान, टॉयलेट आदि की भी परिसर में पूरी व्यवस्था रहेगी।
- निशुल्क जूता चप्पल स्टैंड की भी व्यवस्था की गई है।
- दिव्यांग धर्मों के लिए आयोजन स्थल पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।
- आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। न केवल संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात है बल्कि निजी सुरक्षा एजेंसी के सदस्य और समिति के वालेंटियर सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं।
- सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की 24 ’ 7 निगरानी की जा रही है।