दिगंबर जैन समाज के 10 दिवसीय पर्यूषण पर्व आज से
चंद्रप्रभु जिनालय नमकमंडी में आज होगा ‘घर-घर पाठशाला हर घर पाठशाला का आयोजन
उज्जैन। दिगंबर जैन समाज के 10 दिवसीय धार्मिक आराधना पर्युषण पर्व आज से प्रारंभ हो रहे हैं। दसों दिन शहर के जैन मंदिरों में सुबह पूजन, दोपहर में तत्वार्थ सूत्रजी का अर्थ, सायंकाल सामायिक, शास्त्र प्रवचन तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महापर्व पर्यूषण पर्व के पहले दिन आज 3 सितंबर मंगलवार को श्री चंद्रप्रभु जिनालय नमकमण्डी में ’घर-घर पाठशाला हर घर पाठशाला’ का आयोजन होगा।
श्री दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि पर्व की तैयारियां ट्रस्ट व संस्थाओं व समाज स्तर पर जोर शोर से जारी है। नमकमंडी व अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा मंदिर अपने भव्य व आकर्षक नव जिर्णोद्धारित रूप में सभी धर्मालु व श्रद्धालु की आराधना व भक्ति हेतु तैयार है। मंदिरजी में जिन प्रतिमाओं का मंजन कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुवा। मंदिर जी में इस वर्ष प्रवचन हेतु पूज्य गुरु भगवंत 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य व शास्वत सागर जी महाराज के गृहस्थ अवस्था के भाई श्री मनीष जी जैन टीकमगढ़ पधार रहे है ,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम सुचारू सम्पन्न कराने हेतु पंकज जैन को संयोजक व विजय सर को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही नमकमंडी जिनालय में ट्रस्टी महावीर बागड़िया, अनिल टोंग्या, सुबोध जैन, पुष्पेंद्र बोहरा, जयसिंह पूरा जिनालय हेतु भागचंद सोगानी, दिलीप कासलीवाल, धन्यकुमार कांसल व पुष्पेंद्र बोहरा को सहयोग हेतु अधिकृत किया है। अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, अनिल गंगवाल सहित सभी ट्रस्टी भी सहयोग की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
ये होंगे आयोजन
अनिल गंगवाल ने बताया कि पर्युषण पर्व दौरान धार्मिक आयोजनों में 4 सितंबर बुधवार को ’सच्चा साथी धर्म’ में जिन श्रुत महिला मंडल द्वारा शानदार नाट्य प्रस्तुति। 5 सितंबर गुरुवार ’ज्ञान सर्वपरि’ में श्री आदिनाथ महिला मंडल द्वारा, 6 सितंबर शुक्रवार को ’एंकर 1 मिनट’ में श्री महिला परिषद अवंती, 7 सितंबर शनिवार को ’जैन भजनों पर आधारित म्यूजिकल तंबोला’ में श्री पार्श्वमती पारणा समिति, 8 सितंबर रविवार ’धूप दशमी’, 9 सितंबर सोमवार ’कौन बनेगा ज्ञानी’ श्री दिगंबर जैन युवा संगठन द्वारा, 10 सितंबर मंगलवार ’धर्म चक्राधिपती’ श्री भक्तामर महिला मंडल, 11 सितंबर बुधवार ’अमृत मंथन’ में मुनि भक्त महिला मंडल द्वारा प्रस्तुति, 12 सितंबर गुरुवार ’अनंत चतुर्दशी’ के अवसर पर नमकमंडी जिनालय से चल समारोह निकाला जाएगा और कलशाभिषेक होंगे। 14 सितंबर को अतिशय क्षेत्र श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयसिंहपुरा पर कलशाभिषेक के साथ ही संपूर्ण समाज की सामूहिक क्षमावाणी संपन्न होगी।