top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा ही सफलता का एकमात्र मार्ग है- पूर्व राज्यपाल डॉ. कुरैशी

शिक्षा ही सफलता का एकमात्र मार्ग है- पूर्व राज्यपाल डॉ. कुरैशी



जज्बा शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
उज्जैन। मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन जज्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों और 10वी, 12वी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह स्थानीय कालिदास एकेडमी के संकुल हॉल में आयोजित हुआ। 
संस्था के इंजीनियर सरफराज कुरैशी और नईम खान ने बताया कि शुरुआत में नात ए पाक शायर इकबाल परवाजी ने पढ़ी। तिलावत ए कुरान हाफिज सलमान ने की। इसके बाद मुस्लिम लड़कियों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा का गान संस्कृत में किया गया जिसे बहुत सराहना मिली। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय इंजीनियर सरफराज कुरैशी ने दिया। सभी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया गया। सलीम देहलवी और मंसूर हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम में 22 वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों को उनकी सीट से सम्मान के साथ मार्च पास्ट और सम्मान के प्रतीक गीत के साथ मंच पर लाया गया। फरीद कुरैशी और जाकिर खान ने बताया कि सभी शिक्षकों को पुष्प मालाओं, सम्मान पत्र, श्रीफल द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पत्रों का वाचन नईम खान एवं डॉ. पांखुरी वक्त द्वारा किया गया। सबी उल हसन और मुनव्वर बेग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय के पूर्व महामहिम राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी थे। अपने उद्बोधन में आपने कहा कि शिक्षा ही इंसान की तरक्की का एक मात्र रास्ता है। बिना शिक्षा के इंसान का जीवन अधूरा है। संस्था के इंसाफ कुरैशी ,सादिक खान ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में विधायक डॉ. मोहन यादव ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। डॉ. मोहन यादव ने संस्कृत भाषा में सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा की प्रस्तुति की सराहना की। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने कहा कि मैं जज्बा के कार्यक्रमों का स्थायी अतिथि हूँ। आपने स्वर्गीय हाजी रफीक अहमद सिद्दीकी के जीवन के स्मरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि पारिवारिक संस्कार ही राष्ट्र निर्माण की बुनियाद है।
हारून नागोरी और नूर अहमद ने बताया कि विशेष रूप से उपस्थित प्रवीण वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षकों के प्रति जज्बा सदस्यों की संवेदनशीलता ने उन्हें प्रभावित किया है। वशिष्ठ ने बताया कि मुस्लिम समाज के बच्चों का तकनीकी शिक्षा में योगदान लगातार बढ़ रहा है।
सफदर बेग, अबुल हसन ने बताया कि तराना विधायक महेश पटेल ने जज्बा के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जज्बा के सभी कार्यक्रम एक अच्छा उद्देश्य लिए हुए होते है। परमार ने कहा कि हमें गर्व है कि आज इतने प्रेरणास्पद कार्यक्रम उज्जैन जैसे शहर में होते है। संस्था के इंजीनियर जावेद कुरैशी, इमरान खान ने बताया कि विशेष रूप से उपस्थित मध्य प्रदेश काजी कौंसिल के अध्यक्ष और चीफ शहर काजी इंदौर डॉ इशरत अली न कहा कि इस्लाम की बुनियाद ही शिक्षा है। आपने शिक्षा के साथ पर्यावरण सुधार हेतु पोधा रोपण को एक आंदोलन के रूप में लेने का आग्रह किया। संस्था के इंजीनियर अल्ताफ कुरैशी, जफर आलम अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम को विशेष रूप से अब्बासी समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ जफर अब्बासी, झांसी ने संबोधित करते हुए कहा कि जज्बा के काम पूरे देश में मुस्लिम समाज को दिशा देते है। सभी मुस्लिम समाज जन को एक मंच पर आकर अब नया सन्देश देना चाहिए। कार्यक्रम को देखने विशेष रूप से रंग रेज समाज का अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल भी आया। समाज के प्रतिनिधि के रूप में संबोधित करते हुए अखिल भारतीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अब्दुल करीम सब्बाग ने कहा कि जज्बा के सामाजिक कार्य ही आज हमें यहाँ तक खींच लाए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक कामों को निस्वार्थ भाव से करने का ये अंदाज निराला है। प्रतिभावन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो और स्कूल बैग भेंट स्वरूप प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को पौधे वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन नईम खान और डॉ. पांखुरी वक्त ने किया। आभार रईस सिद्दीकी ने माना। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी कमिश्नर हाजी नियाज मोहम्मद, आजम शेख, निसार खान, हमीद गौहर, सिराज अहमद सिराज, सैयद बिलाल, मोहम्मद नूर फलक, अशफाकउद्दीन, निसार खान, रशीद खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a reply