top header advertisement
Home - उज्जैन << कश्मीर की डल झील में रिध्दि-सिध्दी संग विराजे गजानंद

कश्मीर की डल झील में रिध्दि-सिध्दी संग विराजे गजानंद



गोला मंडी में अग्रवाल समाज की धर्मशाला में प्रारंभ हुआ 10 दिवसीय गणेशोत्सव
उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा गोलामंडी स्थित अग्रवाल समाज की धर्मशाला में सोमवार को भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की। यहां कश्मीर की बर्फीली घाटियों का सुंदर दृश्य बनाया है जिसमें भगवान गणेश रिध्दी-सिध्दी संग नौका विहार करते नजर आ रहे हैं। 
अग्रवाल नवयुवक मंडल उज्जैन के अध्यक्ष अर्पित गोयल एवं पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवान दास एरन ने बताया कि इस बार अग्रवाल समाज उज्जैन के गणेशोत्सव में इको फ्रेंडली गणेश जी की स्थापना की गई है। दस सोमवार को स्थापना अवसर पर महाआरती की गई जिसमें सचिव अकुर गर्ग, कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मयंक गर्ग, अभिषेक बंसल, संगठन मंत्री नयन अग्रवाल, पंचायत न्यास के सचिव शैलेष मित्तल, न्यासी दीपक मित्तल, रामबाबू गोयल, प्रदीप मित्तल, महेंद्र गर्ग, मधुर चैधरी, मनोहर गर्ग, डॉ. मनोज अग्रवाल, योगेश गोयल, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, भारत अग्रवाल, सत्यनारायण गर्ग, रवि अग्रवाल सहित अनेक अग्रबन्धु उपस्थित थे।

Leave a reply