151 प्रश्नों के उत्तर देने वाले 151 बच्चे पुरस्कृत
नये इस्लामी साल के शुरूआत के मौके पर ओपन क्विज़ काम्पीटिशन सम्पन्न
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेल्फेयर सोसायटी एवं वेस्टीज इंडिया लिमिटेड द्वारा नये हिजरी सन् 1441 हिजरी की शुरूआत के मौके पर ओपन क्वीज काम्पीटिशन फोर फार्मा मेडिकल स्टोर्स मदारगेट पर रखा गया।
संस्था सचिव पंकज जयसवाल ने बताया कि नये हिजरी सन् 1441 की खुशी में संस्था द्वारा क्वीज काम्पीटिशन रखा गया। प्रतियोगिता में 151 प्रश्न पूछे गये जिसमें धार्मिक, साहित्यिक, शिक्षा, खेल एवं राजनीति से जुड़े प्रश्न का उत्तर प्रतियोगियों ने दिया। क्वीज में सही जवाब देने वाले 151 प्रतियोगियों को सोसायटी द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅ. अमीन अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा सोसायटी द्वारा समय पर समाज सेवा एवं अन्य रचनात्मक कार्य का आयोजन किया जाता रहा है जो सराहनीय है। आपने पुरूस्कार जीतने वालों को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर जसवंत सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं को मार्गदर्शन मिलता है। युवओं को अपनी शक्ति सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। विशेष अतिथि के तौर पर मो. हनीफ, अधिवक्ता उस्मान गनी, शिक्षाविद् सादिक मंसूरी, संजय जोगी, अशरफ पठान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शहर के गणमाण्य नागरिक उपथित थे। समाजसेवी अनुदीप गंगवार, जहीर नागौरी, म.प्र. हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, पूर्व एल्डरमेन रजा अली सिद्दीकी, राजू कुरेशी, जिला कराटे एसोसिएशन के जमीर अब्बास, डाॅ. साजिद खान, हाजी फजल बेग, रिंकु आनंद, आजम खान, चेतन ठक्कर, अ. खालिक, शाकिर शेख, रिजवान जागीरदार, मो. वकार, सैफु भाई, शरीफ खान, आबिद खान, शादाब खान आदि गणमाण्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष मो. इकबाल उसमानी ने किया। आभार उपसंयोजक हाजी इस्माईल खान ने माना। उपरोक्त जानकारी सहसचिव राजा भाई ने दी।