top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर मीना जोनवाल को सर्वश्रेष्ठ महिला सम्मान, लक्ष्मी जोनवाल बनी तीज क्वीन

महापौर मीना जोनवाल को सर्वश्रेष्ठ महिला सम्मान, लक्ष्मी जोनवाल बनी तीज क्वीन



ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा आयोजित हरतालिका तीज महोत्सव में भजन संध्या, गीत संगीत, लोकगीत के साथ हुई सामूहिक अंताक्षरी
उज्जैन। ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा हरतालिका तीज पर तीज महोत्सव का आयोजन टाॅवर चैक पर किया गया। जिसमें भजन संध्या, गीत संगीत, लोकगीत, सामूहिक अंताक्षरी के साथ तीज क्वीन प्रतियोगिता और शहर की 10 सर्वश्रेष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्वछता सर्वेक्षण में उज्जैन को दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान दिलवाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली महापौर मीना जोनवाल को शहर की श्रेष्ठ महिला का सम्मान दिया गया साथ ही तीज क्वीन प्रतियोगिता में लक्ष्मी जोनवाल तीज क्वीन 2019 चुनी गईं। 
आयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में ठहाका के संरक्षक हरिसिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, रवि राय, राजपालसिंह सिसोदिया, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू जाटवा, ममता मिश्रा रहे। संस्था द्वारा 100 महिलाओं का चयन किया गया था जिन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। यहां शहर की दस सर्वश्रेष्ठ महिलाएं सर्वे द्वारा चुनी गई जिन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। महापौर मीना जोनवाल के साथ ही रजनी तिवारी को समाज सेवा के क्षेत्र में, पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, प्रेमलता बैंडवाल, प्रमिला मीना, वंदना मिमरोट को राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में, डॉ. अनामिका शर्मा मंच संचालक, शीतल सिसोदिया को कला के क्षेत्र में, मिनाली श्रीवास्तव समाजसेवी, अनिता सोलंकी अध्यापिका को सम्मानित किया गया। तीज महोत्सव का प्रमुख आकर्षण ‘तीज क्वीन प्रतियोगिता’ रही जिसमें 35 महिलाओं ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में चार राउण्ड रखे गए इंट्रोडक्शन राउंड, बोध्दिक क्षमता, सनातम धर्म की जानकारी एवं प्रतिभा राउंड। प्रतियोगिता में लक्ष्मी जोनवाल तीज क्वीन 2019 चुनी गई वहीं फर्स्ट रनरअप शीतल सिसोदिया एवं सेकण्ड रनरअप अंजली सोनी रही। रात्रि 8 बजे शुरू हुआ आयोजन अलसुबह 5 बजे तक चला इस रात्रि जागरण में शहर की सेकड़ो महिलाओ ने सहभागिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी हुए जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एक और जंहा आर्केस्ट्रा की धुन पर सामूहिक अन्ताक्षरी हुई वहीं गरबा भी जमकर किया गया। इस अवसर पर संस्था के ललित लुल्ला, आशीष खंडेलवाल, सत्यार्थ तिवारी, शुभम अरोरा, मनोहर परमार, मनोज तारानी, गोविंद चांदवानी, सुरेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रदीप निगम, मकसूद पठान, जहीर खान, महावीर जैन, प्रभात शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a reply