कुमारपाल महाराज ने की भगवान की महाआरती
3 सितंबर सामूहिक क्षमायावना एवं बहुमान समारोह होगा
उज्जैन। पर्युषण महापर्व पर श्री राजेन्द्र सूरिज्ञान मंदिर नयापुरा में त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के तत्वावधान में कुमारपाल महाराजा ठाठ बांठ से बग्गी में विराजमान होकर निकले। नयापुरा क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से जुलूस के रूप में मंदिर में पहुंचे तथा भगवान की महाआरती की गई।
श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि कुमारपाल महाराजा एवं रानी बनने का लाभ पारस गादिया एवं अनिता गादिया ने लिया। इस दौरान राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में पर्युषण महापर्व की आराधना कराने के लिए सूरत से पधारे सुश्रावक भव्य सेठ, समकीत दोशी एवं मीत दोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। जुलूस एवं आरती में श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, कपिल सकलेचा, सुशील गिरिया, विजय गादिया, राजमल चत्तर, प्रकाश गादिया, राजेश पगारिया, अतुल चत्तर, मनीष पीपाड़ा, नरेन्द्र गादिया, राकेश चत्तर, राजेश चपलोद, नवीन गिरिया, योगेश पगारिया, पुष्पेन्द्र जैन, सुभाष लोढ़ा, राहुल सकलेचा, सौरभ संघवी, पलाश डांगी, आयुष गादिया, रवि गादिया आदि उपस्थित थे। आज 3 सितंबर को श्रीसंघ की सामूहिक क्षमायाचना एवं बहुमान समारोह आयोजित होगा। सभी समाजजनों से उपरोक्त कार्यक्रम में पधारने की अपील महिला परिषद अध्यक्ष मधु बेन संघवी, बहु परिषद अध्यक्ष चिंता गिरिया, तरूण परिषद अध्यक्ष राहुल सकलेचा, नवयुवक परिषद अध्यक्ष राकेश चत्तर एवं श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया ने की है।