top header advertisement
Home - उज्जैन << हार्ट पेशंट को भेंट किया तीन महीने का राशन और दवाई का खर्च

हार्ट पेशंट को भेंट किया तीन महीने का राशन और दवाई का खर्च



उज्जैन। इंदौर रोड़ पर त्रिवेणी स्थित मोतीनगर के रहवासी जगन्नाथ मालवीय को पिछले महीने अचानक हार्ट अटैक आया और कुछ दिन हाॅस्पिटल में भर्ती रहे, अभी डॉक्टर ने उन्हें काम करने का बिलकुल मना कर रखा हैं। ऐसे में हॉस्पिटल का खर्च और आय का जरिया रूक जाने से परिवार के सामने संकट आन खड़ा हुआ है ऐसे में निस्वार्थ सेवा संस्था द्वारा इन्हें तीन महीने का राशन और दवाई के खर्चे की जिम्मेदारी ली है।
निस्वार्थ सेवा संस्था के सदस्य आदिश जैन ने बताया कि जगन्नाथ मालवीय सब्जी बेच कर और उनकी पत्नी अवंता बाई घर में झाड़ू पौछा करके अपना जीवन चला रहे थे इनके  कोई बच्चे भी नहीं हैं। पिछले महीने अचानक जगन्नाथ मालवीय को हार्ट अटैक आया और कुछ दिन हॉस्पिटल में एडमिट भी रहे। ऐसे में हाॅस्पिटल और दवाई का खर्च के साथ आय रूक जाने के कारण परिवार की स्थिति बद से बदतर होने लगी तो निस्वार्थ सेवा संस्था ने आगे आकर पति-पत्नी को राहत देने हेतु तीन महीने के राशन और दवाई के खर्चे की जिम्मेदारी ली। संस्था सदस्यों ने अनुरोध किया है कि अगर उज्जैन शहर की कोई भी सामाजिक संस्था या कोई भी व्यक्ति इनका सहयोग करना चाहता हैं तो अवंता बाई को मोबाईल नंबर 9575139676 पर कॉल करके किसी भी रूप में सहयोग कर सकते हैं। किसी के सहयोग से किसी को सहारा मिलता हैं तो ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैं।

Leave a reply