उज्जैन के शिक्षकों ने भोपाल में किया प्रदर्शन
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जंगी प्रर्दशन-प्रांतव्यापी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिले के सैकड़ों शिक्षक
उज्जैन। पदनाम पुरानी पेंशन योजना, अध्यापक संवर्ग की वेतन विसंगति, राज्य शिक्षा आयोग के गठन सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल के शाहजहानी पार्क में हुए एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन में उज्जैन जिले से सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
जिला सचिव जगदीशचंद्र केलवा ने बताया कि प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक, शिक्षक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, प्राचार्य, सभी वर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मिलित होकर शासन के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया। धरने में अपेक्षित से अधिक संख्या में शिक्षकों के शामिल होने से स्थान बोना दिखाई दिया और लोग पार्क के बाहर तक नजर आए। उज्जैन जिला अध्यक्ष नंदलाल सतीजा, नगर अध्यक्ष कमल किशोर कुलमी, संगठन मंत्री सुभाष पाटीदार, संभागीय संगठन मंत्री राजेंद्र रावल, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा आदि के नेतृत्व में उज्जैन जिले के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जिला सचिव जगदीशचंद्र केलवा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपील की।
मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो एक माह बाद उग्र प्रदर्शन
म.प्र. शिक्षक संघ के अध्यक्ष लछीराम इंगले, महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर ने बताया कि बीती 7 अगस्त को सभी जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर के नाम मांगों का एक ज्ञापन सौंपा था बावजूद इसके मांगों का अभी तक निराकरण नहीं हुआ। जिसके विरोध में भोपाल में प्रदर्शन किया गया, इसके बाद भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो एक माह बाद उग्र आंदोलन शुरू होगा।