top header advertisement
Home - उज्जैन << ढोल नगाड़ों के साथ निकला बाबा रामदेव का चल समारोह

ढोल नगाड़ों के साथ निकला बाबा रामदेव का चल समारोह


उज्जैन। मेवाड़ा भांबी समाज द्वारा बाबा रामदेवजी का चल समारोह रविवार को कतिया बाखल से घोड़े, बग्गी, बैंड, डीजे व ढ़ोल ताशे के साथ निकला। 
समाज अध्यक्ष दिनेश जोधावत ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व झोन अध्यक्ष पं शिवेन्द्र तिवारी ने ध्वज व पालकी पूजन किया। चल समारोह महाकाल घाटी, गुदरी चैराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चोक होते हुए पुनः मंदिर लोटा। जहां महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरित हुई। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष दिनेश जोधावत, चल समारोह के संयोजक बद्रीलाल हेड़ा, हुकुमचंद मेवाड़ा, मोहन मेवाड़ा, संजय राजौरिया, सतीश मेगवाल, किशन पहाड़िया, राजेश संजू मेगवाल आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply