परोपकारी संत का परोपकार दिवस, कई लोगों ने किया रक्तदान
परीक्षण शिविर में दिया अनेक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने योगदान
मुनि श्री तरुण सागर जी एवं आचार्य शांति सागर जी महाराज समाधि दिवस मनाया
मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का जन्म जयंती महोत्सव एवं रोट तीज का भव्य आयोजन हुआ
उज्जैन। 1 सितंबर रविवार को श्री महावीर तपोभूमि पर आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज 64वां एवं मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज का प्रथम समाधि दिवस मनाया गया जिसमें आचार्य शांति सागर जी महाराज की सर्वप्रथम पूजा अभिषेक एवं शांति धारा हुई। तत्पश्चात मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज के चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ। आज ही के दिन तपोभूमि प्रणेतामुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का 47वां जन्म दिवस है। जन्म दिवस के उपलक्ष में मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का परोपकार दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें श्री महावीर तपोभूमि में भव्य परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर लाभ लिया। डॉक्टरों की एक विशेष टीम सभी का परीक्षण करते हैं जिसमें प्रमुख रुप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिका जैन, हदय रोग विशेषज्ञ एमडी डॉ. रजनीश जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुलेखा जैन, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ अजय कीर्ति जैन, जनरल फिजिशियन डॉ. केसी जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके शाह, आयुर्वेदिक पंचतंत्र विशेषज्ञ डॉ. भरत जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के जैन, होम्योपैथिक के डॉ. वैभव जैन एवं जिला चिकित्सालय के रक्तदान शिविर के डॉक्टरों ने विशेष रुप से अपनी सेवाएं प्रदान की। ट्रस्ट के सहसचिव डॉ.सचिन कासलीवाल ने बताया कि अतिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन एवं संपूर्ण डॉक्टरों की की टीम तथा समस्त तपोभूमि ट्रस्टी द्वारा तरुण सागर जी महाराज एवं मुनि प्रज्ञा सागर जी महाराज का चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया एवं उसी के साथ शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया एवं कई लोगों का परीक्षण भी हुआ। विधायक पारस जैन ने अपने स्मरण सुनाते हुए कहा कि जब तरुण सागर जी उज्जैन आए थे तो उन्होंने कहा था कि श्मशान शहर के बीचोबीच होना चाहिए और मैं महावीर को चैराहे पर देखना चाहता हूं। विधायक पारस जैन ने अपने कई संस्मरण धर्मावलंबियों को सुनाएं एवं मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के जन्म जयंती महोत्सव पर मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज को याद करते हुए कहा कि ऐसे महाराजो के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक इस मुकाम तक पहुंचा हूं। उज्जैन में मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने तपोभूमि बनाकर उज्जैन पर बहुत बड़ा परोपकार किया है। ऐसे परोपकारी संत को में वंदन, नमन, नमोस्तु करता हूं। संपूर्ण अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा, कोषाध्यक्ष इंदरमल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन, धर्मचंद पाटनी, स्नेहलता सोगानी, सुलोचना जैन, अंजू ओम जैन, राजेंद्र लुहाडिया, सारिका जैन, धीरेंद्र सेठी, पुष्पराज जैन, भूषण जैन, रमेश जैन एकता ज्वेलर, सरोज सेठी, चंदा गिरीश बिलाला, मोनिका सेठी, सिम्मी जैन, अनिल कासलीवाल, अशोक कासलीवाल, सुरेश जैन, दीपक जैन, सलोनी जैन, लविश जैन, अंकित जैन, खुशबू जैन, प्रज्ञा पुष्पमंच की बालिकाएं एवं प्रज्ञा कला मंच के बालक द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया एवं रोट तीज के उपलक्ष में सभी समाज जनों ने रोट एवं खीर का विशेष आयोजन में भी भाग लिया एवं प्रसादी ग्रहण की। मंच संचालन सुशील गोधा ने किया।