top header advertisement
Home - उज्जैन << नियमित ध्यान साधना से शारीरिक, आर्थिक एवं आत्मिक प्रगति संभव

नियमित ध्यान साधना से शारीरिक, आर्थिक एवं आत्मिक प्रगति संभव



एक दिवसीय प्रोजेक्टर शिविर में शिवकृपानंद स्वामी ने बताये अध्यात्म के गूढ़ रहस्य
उज्जैन। योग प्रभा भारती सेवा संस्था ट्रस्ट मुंबई और म.प्र. समर्पण ध्यान परिवार उज्जैन द्वारा रविवार को वेदनगर स्थित आनंद भवन में एक दिवसीय प्रोजेक्टर शिविर लगाया गया। जिसमें गुरूदेव शिवकृपानंद स्वामी द्वारा अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों की अपने जीवन में आए अनुभव के द्वारा छोटी-छोटी कहानियों से सरल शब्दों में व्याख्या की। जिसमें उन्होंने ध्यान की परिस्थिति के अनुसार आवश्यकता और उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने समाज में सुरक्षा के लिए चिंतित परिवार के सदस्यों को नियमित ध्यान साधना से अपना आभा मंडल बनाकर सुरक्षित रखने पर जोर दिया एवं बताया कि नियमित साधना से शारीरिक, आर्थिक एवं आत्मिक प्रगति संभव है एवं हम संतुलित होकर जीवन में संतुलित प्रगति कर परमात्मा प्राप्ति कर सकते हैं। 
म.प्र. प्रमुख आचार्य भूषण खुल्लर ने बताया कि समर्पण ध्यान केन्द्र द्वारा प्रत्येक माह एक काॅलोनी में ध्यान पर एक दिवसीय, 3 दिवसीय, 8 दिवसीय शिविर ध्यान पर लगाया जा रहा है। श्री शिवकृपा नंद स्वामी का निवास नवगारी गुजरात में है तथा वे 19 साल से हिमालय में थे, जहां उनके गुरूओं ने स्वामीजी को समाज में भेजकर लोगों को ध्यान के बारे में बताने हेतु प्रेरित किया। स्वामीजी के अनुसार जब व्यक्ति ध्यान करता है तो वह गलत काम नहीं करता, स्वयं पर नियंत्रण रखना सीख जाता है। शिवकृपानंद स्वामी के साथ ध्यान और संवाद का अवसर उज्जैन के रहवासियों को 1 दिसंबर को मिलेगा। एक यात्रा आत्मशांति की ओर कार्यक्रम के तहत शिवकृपानंद स्वामीजी के सानिध्य में दशहरा मैदान पर 1 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से 7 बजे तक समर्पण ध्यानयोग दर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को वेदनगर में आयोजित शिविर में उज्जैन के आचार्य दीपक दीक्षित, प्रवीण नायक, आशीष विश्वकर्मा, राहुल राठौर सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a reply