top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत को जानो प्रतियोगिता में 35 स्कूलों के 70 बच्चों ने लिया हिस्सा

भारत को जानो प्रतियोगिता में 35 स्कूलों के 70 बच्चों ने लिया हिस्सा



प्रश्न मंच पर 7 राउंड हुए, 8 चयनित टीमें लेंगी प्रांत में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा
उज्जैन। भारत विकास परिषद की संयुक्त पाँचों शाखाओं के तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन लोकमान्य तिलक विद्यालय में किया। जिसमें 35 स्कूलों के 70 बच्चों ने भाग लिया। 
पूर्व अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 7 रॉउंड में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विद्यालय लोकमान्य तिलक पानदरिबा, ज्ञान सागर गल्र्स अकादेमी, लोकमान्य तिलक सीबीएसई और ज्ञानसागर अकादेमी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विद्यालय लोकमान्य तिलक सीबीएसई, आलोक इंटरनेशनल स्कूल, लोकमान्य तिलक पानदरिबा एवं ज्ञानसागर अकादेमी रहे। ये 8 टीमें प्रांत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद पंड्या व दिलीप धनवानी रहे। विशेष रूप से रीजन सचिव ईश्वर पटेल, प्रान्त उपाध्यक्ष ओम गुप्ता, भारत को जानो के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता, उज्जैनी शाखा के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, सान्दीपनि के पराग काबरा, महाकाल शाखा की सुमित्रा सोनी, हरसिद्धि की लता अग्रवाल, विक्रमादित्य के श्याम आचार्य, प्रांतीय पदाधिकारी नीलू टकसाली, कोषाध्यक्ष खेमजी चंदन, दीपक राजवानी उपस्थित थे। बज्र रॉउंड की जज नीता जैन रही। कार्यकम में देवेंद्र चितोड़ा, अतुल पंडित, राजा मजावदीया, एसके सिंह, जीएल परमार, पंकज चन्दोलकर, अनिल वैष्णव, सुनील गर्ग, नीता प्रमोद जैन, प्रकाश चित्तौड़ा, अनिल वैष्णव, सुनील गर्ग, सुभाष मित्तल, पंकज चांदोरकर, जीएल परमार, सह संगठन मंत्री राजेश डागा, लीना चंदन, अनु गुप्ता, आशा गुप्ता, राजेंद्र सालविया, देवेंद्र पाठक, स्वेक्षा सालविया, वनिता वाद्य, आशु नागर, अनीता श्रीवास, रामनीय महाजन, दिनेश महाजन, कैलाश अग्रवाल, रेखा भालेराव, संजीवनी कस्बे, बिंदु भार्गव, मोनिका चित्तौड़ा, भावना नागर, मोहन इंगोले, नीला टकसाली, गोपी राजवानी, वंदना अग्रवाल, अनीता तोमर, यशी सिंह, पूजा पुजारी, गीता अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सुभाष सोनी, सुधीर तोमर, मोहन राजवानी मौजूद रहे। प्रश्न मंच का संचालन आशु नागर, शिखा भालेराव ने किया। संचालन पूजा चित्तोड़ा द्वारा किया गया।

Leave a reply